चचरी पुल खोल रहा है विकास की पोल,ग्रामीणों को अच्छे दिनों का इंतजार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद टेढ़ागाछ प्रखंड के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां के ग्रामीण आज भी बांस बल्ले से बने चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को मजबूर है जबकि सरकार का दावा है कि हर इलाके में चौतरफा विकास हो रहा है। लेकिन चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नंबर 9 मुस्लिम टोला का यह पुल विकास की पोल खुद खुल रहा है । ग्रामीणों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।


गोरिया नदी में ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल का निर्माण किया गया है।तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह से छोटे छोटे बच्चे जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो बारिश शुरू नहीं हुआ है जब बरसात का मौसम आता है तो यह इलाका टापू में तब्दील हो जाता है और बच्चे विद्यालय से भी वंचित हो जाते है ।

ग्रामीण मोहम्मद इस्लामुद्दीन, नूरजहां बेगम ,नौशाद आलम, अनीशा टुडू अनीता टुडू जो कि रोजमर्रा के कार्यों से पास के सुहिया बाजार जा रहे थे जिन्होंने बताया कि सांसद विधायक चुनाव के वक्त आते है और बड़ा बड़ा दावा किया जाता है लेकिन बाद में उनकी सुधि लेने कोई नहीं पहुंचता है।ग्रामीणों की मांग है कि गोरिया नदी पर पुल निर्माण किया जाए।

Leave a comment

चचरी पुल खोल रहा है विकास की पोल,ग्रामीणों को अच्छे दिनों का इंतजार

error: Content is protected !!