दिघलबैंक थाना में लंबित कांडों की हुई समीक्षा, अनुसंधानकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–2 (ठाकुरगंज) मंगलेश कुमार द्वारा दिघलबैंक थाना में लंबित कांडों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गंभीर एवं सामान्य प्रकृति के मामलों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने अनुसंधानकर्ताओं को सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसंधान कार्य में गति लाते हुए न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाना प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment

दिघलबैंक थाना में लंबित कांडों की हुई समीक्षा, अनुसंधानकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

error: Content is protected !!