किशनगंज /प्रतिनिधि
स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले मेघावी भैया-बहनों को सम्मानित किया गया। समारोह का श्रीगणेश आगंतुक अतिथियों, समिति सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों एवं अभिभावकों का परिचय कराते हुए सैनिक स्कूल के प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी ने उन मेधावी भैया-बहनों एवं उनके अभिभावकों की कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। जिन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से विद्यालय को सम्मानित किया है। इस बार 90+ अंक लाने वाले भैया-बहनों को चांदी के सिक्के से सम्मानित किया गया तथा यह घोषणा भी की गई कि 98+ अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को अगले वर्ष से स्वर्ण मुद्राओं से सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष शिशिर दास, कोषाध्यक्ष नाथुन प्रसाद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सदस्य गुड्डी कुरू, सदस्य सुशांत गोप सहित दर्जनो अभिभावक एवं अन्य कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह की उपादेयता (महात्म्य) बताते हुए हिन्दी विषय के वरीय आचार्य श्री राम बालक प्रसाद ने कहा कि “जिन लोगों में अन्य लोगों से विशिष्ट गुण हो उनकी प्रशंसा न करना ईश्वर की दी हुई वाणी को व्यर्थ सिद्ध करने के समान है।” निंदनीय की निदा हो या नही हो प्रशंसनीय की प्रशंसा अवश्य होनी चाहिए। सभी मेघावी भैया बहनों को मेडल एवं अभिभावकों को अंगवरत्र देकर सम्मानित किया गया। एक सुखद संयोग यह भी रहा कि “लोक शिक्षा समिति, बिहार” द्वारा आयोजित 36वाँ प्रान्तीय खेलकूद समारोह बटहा समस्तीपुर से लौटी सैनिक स्कूल की टीम ने बाल किशोर एवं तरूण तीनों हीं वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

विद्यालय परिवार द्वारा भी इन्हें पाठ्य सागग्री देकर सम्मानित किया गया। 10+2 के मेघानी भैया वहनो में भैया शुभोदीप दास 92%. २० प्रेरणा बसाक 88.2%, ब० मोदीरा दास 87.8%, २० स्वास्तिका पोद्दार 87.4%, च० हर्षिता गुप्ता 85.4%, २० लिजा चौररिया ब० श्रेया 84.8%, ब० बाणी कुमारी 83.4%, ० रश्मि गुप्ता 81.6%, भैया प्रतीक कमाए साहा 80.6%, च० गरिमा तिवारी 80%, का नाम शामिल है। 10वीं में उत्कृष्ट परिणाम देने वालों में भैया जय सिन्हा 92%, भैया मिलिन्य शेखर 85.4%, भैया आयुष कुमार बसाक 84.8%, भैया आर्यन घोग 84.2%, ब० अनुश्री 83.6%, भैया आयुष 83%, व० प्रज्ञा श्रीवास्तव 82.8%, य० रश्मि रानी 81.6%, भैया आदित्य कुमार 81.4%, भैया दिवान टुड्डू 81.4%, भैया कमल नयन यादव 80.4% तथा भैया पीयूष नारायण का नाम शामिल है। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य संतोष कुमार ठाकुर ने किया।