टेढ़ागाछ प्रखंड में न्यू रेलवे लाइन का कार्य तेज़ी से जारी, एप्रोच रोड के अभाव में ग्रामीणों में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के समीप आशा गांव के निकट अररिया से गलगलिया तक बनने वाली नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना सीमांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिनके सपनों को अब साकार रूप मिल रहा है।

टेढ़ागाछ से आशा गांव की ओर जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क पर रेलवे पुल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन रेलवे द्वारा पुल के नीचे अब तक एप्रोच रोड का निर्माण नहीं किया गया है। इसके चलते हल्की बारिश में भी यह मार्ग जलमग्न हो जाता है, जिससे दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों के लिए आवागमन ठप हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों, सांसद और विधायक को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बरसात के मौसम में रेलवे लाइन के बगल में बसे गांवों में पानी भर जाता है और लोगों के घरों व आंगनों तक पानी पहुंच जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही रेलवे पुल के नीचे एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे सड़क जाम और जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन, विशेषकर डीआरएम को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
आशा गांव के निवासियों ने चेतावनी दी है कि वे अपने हक की लड़ाई के लिए शांतिपूर्ण लेकिन असरदार आंदोलन छेड़ेंगे, ताकि उनकी आवाज सरकार और प्रशासन तक पहुंचे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ प्रखंड में न्यू रेलवे लाइन का कार्य तेज़ी से जारी, एप्रोच रोड के अभाव में ग्रामीणों में आक्रोश

error: Content is protected !!