सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम : मंगल पांडेय
संवाददाता/किशनगंज
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को किशनगंज में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सौगात दी है।मालूम हो कि उन्होंने 9 अस्पताल भवन का उद्घाटन किया वहीं 24 अस्पताल भवन का शिलान्यास किया है।
किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा एचडब्लूसी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया ।मालूम हो कि किशनगंज सदर प्रखंड में 2, ठाकुरगंज में 1, कोचाधामन में 16 और बहादुरगंज प्रखंड में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जबकि 24 एचडब्लूसी भवन का भी शिलान्यास उनके द्वारा किया गया।
गांछपाड़ा पहुंचने पर जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं अन्य अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भारत पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध की चर्चा करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी सेना के साथ है और हमारी तरफ कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसे मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना सक्षम है ।
श्री पांडे ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की और अग्रसर है उसी तरह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी जनसुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ।वही राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि 50 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही उनके कार्यकाल में क्यों जातीय जनगणना नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि जो कार्य राहुल गांधी के पूर्वज या परिवार के लोग नहीं कर पाए उसपर आज टिप्पणी करने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है।
श्री पांडे ने तिरंगा रैली को लेकर हो रही राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां तिरंगा है वहां राष्ट्रीयता है और इसपर किसी तरह की राजनीति नहीं होगी ।उन्होंने कहा कि आज सभी राजनैतिक दल के लोग ,सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर सेना के साथ खड़ी है ।
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी कार्य के ऑडिट की व्यवस्था है और जो लोग कार्य करते है उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि आज गड़बड़ी करेंगे तो कल जब ऑडिट रिपोर्ट आएगा तो पकड़े जाने पर कारवाई होगी ।इस मौके पर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, विधायक इजहार अस्फी, सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी, पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह, स्वीटी सिंह, सुशांत गोप,वरुण सिंह ,डॉ. मुनाजिम, डॉ. मंजर आलम, डॉ. उर्मिला कुमार ,डॉ. देवेन्द्र कुमार, स्थानीय मुखिया मोतिबुर रहमान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।