किशनगंज /प्रतिनिधि
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है । भारत नेपाल और भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा को जहां बढ़ा दिया गया है। वही किशनगंज में आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा भी स्टेशन पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है साथ ही यात्रियों की जांच की जा रही है ।

आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा रेलवे ट्रैक पर भी संयुक्त रूप से ग़स्ती अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो कि किशनगंज शहर से सटे बंगाल के पांजी पाड़ा से लेकर अलूआ बाड़ी तक आरपीएफ और जीआरपी के जवान बीते एक सप्ताह से गस्त कर रहे है ।ताकि देश विरोधी ताकतों के द्वारा किसी तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जा सके ।गौरतलब हो कि किशनगंज सिलीगुड़ी रेलमार्ग सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।यह मार्ग पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से जोड़ती है ।

आरपीएफ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ह्रदयेश कुमार शर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर आरपीएफ द्वारा लगातार पंजीपाड़ा और अलुआबारी रेलवे स्टेशनों तक रेलवे लाइनों पर गश्त किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में रेलवे और गृह मंत्रालय से विशेष निर्देश प्राप्त हुए हैं।रेलवे स्टेशन या फिर लाइन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे उसके लिए आर पी एफ पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।