आग लगने से दो घर जलकर राख,एक मवेशी की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदनगर पंचायत के वार्ड 12 डाबर गावँ में शनिवार की देर रात आगलगी की घटना घटित हो गयी। जहां आग की भीषण तेज लपटों में दो घर जलकर राख़ में तब्दील हो गए। वहीँ आग की तेज लपटो को देख जहां पुरे गावँ में अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

  ग्रामीणों की सूझ बुझ से आग की तेज लपटों पर काफी मशक्क्त से काबू पाया गया परन्तु तबतक मो इस्माइल का दो घर जलकर पूरी तरह राख़ में तब्दील हो गया। पीड़ित मो इस्माइल ने बताया कि आग कि तेज लपटों में उनके घरों में रखा सभी सामान सहित एक गाय कि जलकर मौत हो गयी है। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।

Leave a comment

आग लगने से दो घर जलकर राख,एक मवेशी की मौत

error: Content is protected !!