किशनगंज /राज कुमार
किशनगंज में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने सड़क किनारे से गुजर रहे लोगों को रौंद दिया। जिससे चार लोग घायल हो गया। घटना पोठिया प्रखंड के कोल्था पुल के नजदीक की है। जहां सड़क किनारे पैदल लोग जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया मैक्सिमो की चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की चीख पुकार निकल गया ।वही घायलों की चीख पुकार सुन कर ग्रामीण मौके पर जुटे और घायलों को छतरगाछ अस्पताल भेजा गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान अनवरा खातून उम्र 40 पति शब्बीर आलम छत्तरगाछ पंचायत तालबाड़ी वार्ड 01,जारुन खातून उमर 50 पति मो मास्टर कोल्था पंचायत वार्ड 01,सोहेल उम्र 12 साल पिता हबीब, छतरगाछ तालबाड़ी वार्ड 01,सबेरा खातून पति अहमद छत्तरगाछ तालबाड़ी, कोल्था वार्ड 01 के रूप में हुई है ।वही घटना के बाद वाहन चालक को मौके पर जुटे लोगों ने पकड़ लिया है।
घायलों के परिजन मो फरीद ने बताया कि मैक्सिमो का ड्राइवर संजय यादव निवासी सुपौल शराब के नशे में है जिस वजह से यह दुर्घटना हुई है। हालांकि जांच के बाद ही शराब पीने की पुष्टि होगी ।फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।परिजनों ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतरगाछ पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है