अंबेडकर विचार मंच का हुआ गठन,बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का लिया गया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा/ किशनगंज/ठाकुरगंज

रविवार को नगर पंचायत स्थित प्ल्स टू आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड मुख्यालय परिसर में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सभी के सहमति से अंबेडकर विचार मंच का भी गठन किया गया. वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल , नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल , अधिवक्ता सह समाज सेवी कौशल किशोर यादव, अमरजीत चौधरी, मनोज पासवान, लूडो पासवान, नवीन पासवान, दुर्गा मुर्मू ,परमेश्वर ,सरकार टुडू ,मुकेश, सुबोध टुडू ,सनातन मुर्मू ,अधिवक्ता आनंद कुमार गोस्वामी, नीरज ठाकुर, दिलीप बांसफोड़, विक्की कुमार शाह, मोजूद थे.

बैठक की अध्यक्षता लोजपा नेता किशन बाबू पासवान ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित जल्द से जल्द हो ।

वहीं ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल सहमति जताते हुए कहा कि 14 अप्रैल से पूर्व ही ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा एवं इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए चर्चा किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

अंबेडकर विचार मंच का हुआ गठन,बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का लिया गया निर्णय

error: Content is protected !!