संवाददाता/किशनगंज
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। बुधवार को तबीयत बिगड़ जाने के बाद परिजनों ने मिलनपल्ली निवासी पप्पू कुमार कामती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि गत सोमवार को लहरा चौक के निकट चलती बस से गिरकर पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया था। सिलीगुड़ी में इलाज के बाद आर्थिक तंगी के कारण परिजन उसे घर वापस ले आये। लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी।
Post Views: 138