विजय कुमार साह/किशनगंज /टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड के लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन निर्माण की मांग जोर शोर से की जा रही है ।बीते दिनों स्थानीय युवा एव जनप्रतिनिधियों ने भी धरना प्रदर्शन किया था ।वही टेढ़ागाछ हॉल्ट को रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर रेलवे विभाग के कई अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया गया अब रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य नैबाहर नजीर ने बताया कि रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर पूरे प्रखंड में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में स्थानीय ग्रामीण व्यापारियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। बैठक में हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने और टेढ़ागाछ हॉल्ट को रेलवे स्टेशन में परिवर्तित करने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
समिति का मानना है कि टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
मालूम हो कि अररिया टू गलकलिया न्यू रेलवे लाइन कार्य किया रहा है संभवत इसी वर्ष रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जाएगा और रेलगाड़ी पटरी पर दौरेगी बताते चले की रेलवे हॉल्ट के करीब प्रखंड मुख्यालय है थोड़ी दूर मैं इस इलाके के सबसे बड़ा बाजार फुलवरिया है बगल में ही कॉलेज, बैंक ,हाईस्कूल बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, एवं 5 से 6 किलोमीटर पर दूरी पर ही पड़ोसी देश नेपाल का सीमा आ जाता है टेढागाछ हॉल्ट से किशनगंज जिला मुख्यालय सीधा जुड़ा हुआ है एवं सभी तरह के सरकारी कार्य यहीं पर होता है।
टेढागाछ हॉल्ट सीमा सड़क से जुड़ा हुआ है एवं प्रखंड का मुख्य बाजार फुलवरिया भी सटा हुआ है ईसी को देखते हुए स्थानीय लोगो ने हॉल्ट को स्टेशन में परिवर्तन करने की मांग की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों को स्टेशन का लाभ मिल सके मौके पर नवबहार नजीर, उप मुखिया असरजहां, काशिफ राजा डॉ, नैयर आलम, रवि कुमार, हिमायत पप्पू, मौसम इत्यादि समिति के लोग मौजूद थे