ठाकुरगंज में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/किशनगंज

आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर चल रही है ।जिले वासियों को उनके आगमन पर बड़ा सौगात मिलने की उम्मीद है ।शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पटेसरी पंचायत के कटहलबाड़ी गांव पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया।

मालूम हो कि सीएम के आगमन को लेकर सारे विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण कराया जा रहा है। मनरेगा से बन रहे खेल मैदान, कटहलडांगी स्कूल में चार दिवारी , स्कूल के जर्जर भवन का कायाकल्प का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पंचायत को सजाया संवारा जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे ।महानंदा नदी पर बनाने वाले बराज का मुख्यमंत्री शिलान्यास कर सकते हैं। सीएम के आगमन से प्रखंड वासियों की उम्मीदें भी बढ़ गई है।

[the_ad id="71031"]

ठाकुरगंज में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज

error: Content is protected !!