संवाददाता/किशनगंज
शहर के प्रतिष्ठित बाल मंदिर विद्यालय के सामने एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। मालूम हो कि युवक जिशान अपने अन्य दो साथियों संग जबरन छात्रा को बाइक में बैठा कर ले जाने की कोशिश कर रहा था ।
इस दौरान एक व्यक्ति की नजर युवकों पर पड़ी। घटना होते देख उन्होंने शोर किया ।वही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई जहां युवक जिशान जो कि कोचाधामन प्रखंड के कन्हैया बाड़ी का निवासी बताया जाता है को धर दबोचने में लोग सफल हुए ,हालाकि दो युवक भागने में सफल हुए ।मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौके पर पहुंचे और दबोचे गए युवक को टाऊन थाना के सुपुर्द किया ।
सुशांत गोप ने बताया कि युवक के मोबाइल की जब जांच की गई तो उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीर बरामद हुए है ।उन्होंने कहा कि मामले को लेकर शनिवार को वो पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से मुलाकात करेंगे और मामले की जांच कर कठोर कारवाई की मांग करेंगे ।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों कोचाधामन में ही सेक्टरशन गैंग का खुलासा हुआ था और अब इस युवक के मोबाइल से जिस तरह की तस्वीर बरामद हुई है उसमें ऐसा प्रतीत होता है कि युवक लड़कियों को ब्लैक मेल करता होगा । छात्रा के अभिभावक ने टाऊन थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के खिलाफ कारवाई की मांग की है ।पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए युवक से पूछताछ कर रही है ।