संवाददाता /किशनगंज
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित लाइन मोहल्ला में नाला निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया ।इस दौरान उन्होंने शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने की अपनी प्राथमिकता दोहराई और कहा कि उनका लक्ष्य है कि शहर का एक भी वार्ड नाला और सड़क विहीन नहीं रहे ।मालूम हो कि लगभग 13 लाख 60 हजार रुपए की लागत से
नाला और पेवर ब्लॉक कार्य करवाया जाएगा ।नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल देखा गया ।वही मौके पर मौजूद पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार ने चेयरमैन इंद्रदेव पासवान का आभार जताया ।इस मौके पर वार्ड पार्षद सुशांत गोप,दीपक कुमार ,अशोक पासवान,प्रदीप रविदास ,आशीष कमर , शमशीर अहमद उर्फ दारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post Views: 16