किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में गलगलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक सब्जी लदे पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की जाने वाली है।
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गलगलिया बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही पिकअप वाहन जिसका रजि0-BR01GL7522 को रोका गया। पुलिस बल को देखते ही चालक द्वारा वाहन तेज गति कर भागने लगा, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया।
उक्त वाहन की जॉच हेतु थाना ला कर विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल-1031.4 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस संदर्भ में गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।गिरफ्तार तस्कर की पहचान अरविन्द महतो, उम्र 32 वर्ष, पे०- राजवंशी महतो, सा०-लक्ष्मीनारायणपुर, थाना-तिसिऔता, जिला-वैशाली के रूप में हुई है।छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार,अपर थाना अध्यक्ष मन्नु कुमारी, अपर थानाध्यक्ष, संतोष कुमार, नवल कुमार, मोनिका कुमारी, ममता कुमारी शामिल थी ।