अलता हाट में किया गया बिन्दु कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

पराधि जीविका की ओर से प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता हाट में बिन्दु कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।इसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष तारीक अनवर एवं जीविका समूह की महिला के द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष तारीक अनवर ने कहा कि बिन्दु कृषि उद्यमी सेवा केंद्र से किसान भाई खाद बीज, बाजारीकरण, डिजिटल बैंकिंग, नर्सरी समेत खेती किसानी से जुड़े कई लाभ उठा सकते हैं।

किसानों को यहां से उचित दाम पर खाद बीज मिलेगा। इस अवसर पर बिन्दु कृषि उद्यमी सेवा केंद्र के संचालक बिन्दु कुमारी, सेल्स मैनेजर माया शंकर, भूवनेश्वर कुमार झा, विपुल कुमार, लक्ष्मी साह, दीपक साह, अवसार आलम, प्रीति कुमारी,दुखनी,लालो देवी, पुर्णिमा देवी,उमर कुमार,शाहंसाह समेत कई किसान मौजूद थे।

अलता हाट में किया गया बिन्दु कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ

error: Content is protected !!