किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां हादसे में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गया है वही गाड़ी के दुकान से टकराने के वजह से दुकान की भी लाखो की क्षति हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना टाउन थाना क्षेत्र का है। जहां अहले सुबह किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर ठाकुरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार से VITA मारुति कार टेंगरमारी चौक के समीप अनियंत्रित होकर एक दुकान को जोरदार ठोकर मार दी।
जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराया। घटना में मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जहां हादसे में महासर नामक दुकानदार की लाखों रुपए की क्षति हो गई है। वही दुर्घटना में कार में सवार एक महिला एक पुरुष को चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जहां लोगो ने घायलों को किसी तरह से गाड़ी से निकालकर किशनगंज शहर भेज दिया। जहां दोनों का इलाज पश्चिमपाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद मौके पर टाऊन थाना की पुलिस पहुंची है, जहां पुलिस ने घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।