Search
Close this search box.

किशनगंज जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा का त्यौहार। मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :रणविजय

जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा का उत्सव. आज अहले सुबह महाअष्टमी और नवमी तिथि के मिलन बेला पर संधि पूजा के दौरान विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती रही. नगर पंचायत पौआखाली के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भोर चार बजे से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हुआ जो देर दोपहर तक जारी रहा. पुरोहित आचार्य सुजीत कुमार पाठक और बेदानन्द कुमार पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और पूरे विधि विधान से संधि पूजा के अनुष्ठान को संपन्न कराया.

इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के द्वारा 108 दीप प्रज्वलित किये गए. मंदिर में सैकड़ों की संख्या में फल फूल प्रसाद आदि से भरे डाला चढ़ावे के तौर पर चढ़ाया गया साथ ही महिला श्रद्धालुओं ने मां को चुनरी अलता कुमकुम चूड़ी बिंदी सिंदूर आदि श्रृंगार की वस्तुओं को उनके चरणों में अर्पित कर मां जगत जननी से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लिया.

उधर खानाबाड़ी, कद्दूभिट्ठा, गौरी, खारूदह, रसिया आदि स्थानों में भी मां दुर्गे की धूमधाम से पूजा उत्सव मनाए जाने की खबर है. सभी पंडालों में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र दलबल के साथ घूम घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

किशनगंज जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा का त्यौहार। मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

× How can I help you?