किशनगंज से सटे बंगाल के इस्लामपुर में टीएमसी नेता सह प्रधान प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की बीते 13 जुलाई को इस्लामपुर स्थित एक होटल में उस वक्त बापी राय को अपराधियों ने गोली मार दिया था जब वो अपने अन्य साथियों संग बैठक कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड निवासी मुकर्रम राही के रूप में हुई है।
गौरतलब हो की घटना में शामिल एक अपराधी अनिकेत सरकार को पुलिस ने विधान नगर से गिरफ्तार किया था। मुकर्रम को बंगाल पुलिस ने किशनगंज से सटे बंगाल के गोड घप्पा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में उसे भेज दिया है।पुलिस पूछताछ में और भी अपराधियों के नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।