किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद
जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार दिनांक शुक्रवार को अंचल कार्यालय बहादुरगंज में 28 भूमिहीन परिवारों को अभियान बसेरा-2 के तहत बासगीत पर्चा प्रदान किया गया ।बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी सहित अधिकारियो द्वारा भूमिहीनों को 3- 3 डिसमिल जमीन का पर्चा प्रदान किया गया ।
पर्चा मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई । इस मौके पर अंचल अधिकारी बहादुरगंज व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती प्रखण्ड प्रमुख मुश्तरी जीनत उपप्रमुख मोहम्मद सलीम ,समिति रागिब जिलानी, मंजर आलम, अब्दुल कादिर नजमूल हुदा, रामस्व कर्मचारी – संतोष कुमार, तारिक अन्वर (4) सुड्डु कुमार, अभिषेक कुमार, कुन्दन कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post Views: 293