Search
Close this search box.

कोलकाता में चिकित्सक की हत्या से नाराज आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजेश दुबे

कोलकाता में पीजी ट्रेनी छात्रा की दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से हत्या को लेकर चिकित्सकों के साथ साथ आम नागरिकों में भी उबाल है ।उसी क्रम में किशनगंज में देर संध्या शहर के रूईधासा स्थित सिन्हा नर्सिंग होम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। जहा बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर चिकित्सकों ने शनिवार से 24 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया है ।

बैठक में मौजूद चिकित्सकों ने कहा की जिस तरह से पीजी सेकंड ईयर की छात्रा की हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है । डॉ ए के सिन्हा ने कहा की हम लोग जिस तरह का कार्य करते है उसमे सुरक्षा हमे मिलना चाहिए लेकिन आज तक कोई सुरक्षा प्रदान नही किया गया। वही डॉ शंकर लाल राम दास ने कहा की 24 घंटे के हड़ताल का निर्णय लिया गया है ।उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में सिर्फ इमर्जेसी सेवा जारी रहेगी ,हम लोग मरीज को नहीं देखेंगे।

वही आई एम ए के सचिव डॉ जकी अतहर ने कहा की कोलकाता की घटना से हम सभी मर्माहत है और इसी लिए हड़ताल का निर्णय लिया गया है ।उन्होंने कहा की एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए ताकि आगे इस तरह की घटना नही हो।

जबकि वरिष्ट चिकित्सक डॉ उर्मिला कुमारी ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार समन्वय स्थापित कर चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करे यही हमारी मांग है ।इस मौके पर वरिष्ट चिकित्सक मोहन लाल जैन, डॉ शिव कुमार, डॉ प्रभाकर कुमार,सौरभ आनंद ,संजीव चौधरी,शालिनी प्रसाद,पायल आनंद, डॉ छवि, डॉअंशुमन, डॉ सुरैय्या तरन्नुम, डॉ मधुकर, डॉ अतुल, डॉ वेद आर्या, डॉ सिद्धार्थ, डॉ बरकत, डॉ वंदना , डॉ डी कुमार, डॉ आरिफ सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

कोलकाता में चिकित्सक की हत्या से नाराज आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का किया ऐलान

× How can I help you?