- बी. बी. गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में सहायक शिक्षक हैं डॉ. राणा
इत्यानंद कौशल, सुपौल ब्यूरो, न्यूज लेमनचूस।
सुपौल: 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन, सुपौल द्वारा गाँधी मैदान सुपौल में आयोजित जिला के जाने -माने प्रतिभावान शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा को बिहार सरकार के मंत्री, समाज कल्याण विभाग मदन सहनी तथा जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव और अपर समाहर्ता रासिद कलीम अंसारी द्वारा अपने पद एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
वह सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप
बता दें कि डॉ. रणधीर कुमार राणा बी बी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. राणा अपना शोध कार्य महानचिंतक,समाज सुधारक, महापुरुष डॉ. लोहिया के नाम पर कर चुके हैं इसके साथ-साथ सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य कर चुके हैं। दर्जनों पत्र -पत्रिकाओं में इनका आलेख छप चुका है। शिक्षा के क्षेत्र के साथ -साथ सामाजिक क्षेत्र में भी दर्जनों नेशनल / इंटरनेशनल अवार्ड, प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। गरीब, लाचार और निः सहाय और कमजोर बच्चों को स्पेशल क्लास के माध्यम से शिक्षा देना इनका प्रमुख कार्य है।
इस उत्कृष्ट सम्मान और प्रशस्ति पत्र के लिए डॉ रणधीर राणा ने जिलाधिकारी कौशल कुमार के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी की व्यापक सोच हम शिक्षकों में ऊर्जा का संचार पैदा करता है। सम्मान के लिए पुलिस अधीक्षकशैशव यादव,अपर समाहर्ता रासिद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, डीएसपी अलोक कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव, डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ कमशः राहुल चंद्र चौधरी, अरविन्द कुमार, प्रवीण कुमार, महताब रहमानी के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ साथ मीडिया कर्मियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।
इनलोगों ने दी बधाई
इस सम्मान के लिए डॉ० रणधीर कुमार राणा को बधाई देने वालों में कमशः मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री मदन सहनी, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, ई. संतोष यादव, मकसूद आलम, रामदेव प्रसाद, नरेश कुमार निराला, दयाराम यादव, अजय कुमार, गजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुमन सिंह, रजनीश सिंह, सतीश चंद्र सिंह, विजय झा, प्रमोद कुमार, अभय सिंह, ई.देवेंद्र प्रसाद, आरती कुमारी,रीता कुमारी, गीतांजलि, आशा कुमारी,एडीएम विमल मंडल, विवेकानंद, पंकज प्रभात,कौशल कुमार, सुमंत राज, जितेंद्र कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रवीण, नवीन, रोबिन, वन्दना, अंकित आदि प्रमुख हैं। इधर, डॉ. राणा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।