किशनगंज /प्रतिनिधि
बाबा धाम जा रहे किशनगंज के एक कांवरिया की करंट लगने से मौत हो गई ।मृतक की पहचान जिले के बहादुरगंज निवासी 25 वर्षीय भक्त राज के रूप में की गई है। वह अपनी मां रीना देवी के साथ बाबाधाम जा रहा था। घटना के वक्त वो अपने कांवड़ को बस के ऊपर रख रहा था इसी दौरान बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में वह आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चलें कि बनगामा गांव से करीब 62 कांवरियों का जत्था बस से आज सुल्तानगंज पहुंचा। उसके बाद खाली बस को कच्ची कांवरिया पथ के शाहकुंड मोड के समीप खड़ा किया गया था। सुल्तागंज में गंगा से जल भर कुछ कांवरिया पैदल बाबाधाम की ओर निकल पड़े।
जबकि कुछ कांवरिया बस पर चढ़ने के लिए जब शाहकुंड के समीप पहुंचे तो मृतक बस के ऊपर कांवड़ रखने के लिए चढ़ा। इसी दौरान बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद साथी कांवड़ियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।