सोमवार को मंदिर में होगी विशेष पूजा और प्रसाद का किया जायेगा वितरण
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में दो दिवसीय महाकाल महोत्सव रविवार से शुरू हुआ ।मालूम हो की दो दिवसीय महाकाल पूजा के पहले दिन आज मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कलश का विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलुश में दर्जनों महाकाल भक्त मौजूद थे और भगवान महाकाल के जयकारे से पूरा मोहल्ला गुंजायमान हो उठा ।
गौरतलब हो कि हर साल गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर दो दिवसीय महाकाल पूजा का आयोजन किया जाता है ।जहा शक्ति पीठ से पहुंचे विद्वान पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है जिसमें किशनगंज जिले के साथ साथ बिहार के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है और भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर मन्नत पूरी होने का आशीर्वाद मांगते है ।इस साल मैहर धाम से पुरोहित पहुंचे है ।
जिनके द्वारा सोमवार को सावन के प्रथम दिन पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी ।महाकाल मंदिर के पुजारी सकते बाबा ने बताया कि पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है और कल महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।इस मौके पर मैहर धाम से पहुंचे पुरोहित दीपक शास्त्री,दीपक मिश्रा,संजय पांडे ,साकेत कुमार सिन्हा,सत्यम,रोहित,नीतीश,राजीव,धर्मेंद्र सिंह,अमर शर्मा
तपन कुमार दास,रितेश,स्वस्ति,निशा , पूनम सहित अन्य दर्जनों भक्त मौजूद थे ।