Search
Close this search box.

मुहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर : मन्नू कुमारी

दिलशाद रहमान/ गलगलिया

रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की। वही इस बैठक में गलगलिया थाना क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मन सके जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोगों के साथ यह बैठक की गई है। इस बैठक में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के तरफ से जारी दिशा निर्देश के बारे में लोगों को बताया गया और इसी के तहत मुहर्रम पर्व मनाने की बात कही गई।

साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस क्षेत्र के मोहर्रम कमेटी या संस्था का लाइसेंस निर्गत किया गया है वही कमेटी या संस्था मोहर्रम के दिन ताजिया जुलूस निकालेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति या समिति के लोग जिन्होंने लाइसेंस निर्गत नहीं करवाया है वो अगर जुलूस निकालते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आपसी भाई चारे के साथ मुहर्रम पर्व को मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के दिन शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित रूटों में ही ताजिया की जुलूस निकालें। इस अवसर पर गलगलिया अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व कुर्बानी को याद दिलाता है।

इसे आपसी सौहार्द के साथ मनायें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट सके। वही इस बैठक में क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि लोगों के अलावा एसआई भूषण झा, पीएसआई वेद प्रकाश सहित आदि मौजूद थे।

मुहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

× How can I help you?