टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत अंतर्गत धवेली कर्बला में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि व मोहर्रम कमेटी के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर प्रशासन अलग-अलग जगहों में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रही है।
भोरहा पंचायत के फुलबाड़ी गांव में थानाध्यक्ष इजहार आलम की अध्यक्षता में मोहर्रम कमेटी के लोगों के साथ बैठक की गई।बैठक में शांतिपूर्ण माहौल व भाईचारे के साथ मोहर्रम बनाने की अपील की गई। मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन काफी चौकस है।
मोहर्रम में उत्पात मचाने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि मोहर्रम में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।