किशनगंज जिला प्रशासन ने पौआखाली हादसे पर जारी किया बयान, डीएम ने अधिकारियो को दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सड़क दुर्घटना में 5 की मौत जबकि 7 हुए है घायल

जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को बंधाया ढांढस

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के पौआखाली के पास भीषण सड़क हादसा हुई है । यह दुर्घटना पेटभरी के पास एनएच 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में आमने सामने टक्कर से हुई है । प्राप्त सूचनानुसार हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है । स्थानीय प्रशासन और जनता के सहयोग से तुरंत ही घायलों को बेहतर इलाज हेतु को MGM अस्तपाल में भेजा गया ।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख के इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर सम्भव मदद के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु MGM हॉस्पिटल भेजने की कार्रवाई की । जिलाधिकारी के आदेशालोक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है ।

अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी , ठाकुरगंज,रेड क्रॉस के अधिकारी को MGM अस्पताल में उपस्थित रहकर लगातार बस्तु स्थिति पर नज़र बनाये रखने एवं आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है ।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी इसके लिए संबंधित को आवश्यक निदेश दिया जा चुका है । सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने NHAI के PD से दूरभाष पर बात की । बताया गया कि रोड सेफ्टी को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाने पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी । NHAI के PD ने बताया कि NHAI की पूरी टीम कल पहुँचेगी और इस नए हाइवे पर आकलन करते हुए और अधिक जगहों पर रम्बल स्ट्रिप कैमरा आदि के अधिष्ठापन की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक अररिया जिले के है निवासी



स्कॉर्पियो चालक मो इरशाद, उम्र 30 वर्ष, पिता शहाबुद्दीन निवासी महादेवा, थाना जोकिहाट

मो अफ्फान, 4  वर्ष,  पिता अबसार, निवासी अरतिया, थाना जोकिहाट

गुलशन आरा, उम्र 27 वर्ष, पति मो खुर्शेद, निवासी बाघमारा,  थाना जोकीहाट

गुड़िया बेगम, उम्र 13 वर्ष,  पिता मुजाहिद, निवासी थपकोल   थाना जोकीहाट

आयान, उम्र 8 वर्ष, निवासी बाघमारा, थाना जोकीहाट

[the_ad id="71031"]

किशनगंज जिला प्रशासन ने पौआखाली हादसे पर जारी किया बयान, डीएम ने अधिकारियो को दिए निर्देश

error: Content is protected !!