व्यवहार न्यायलय परिसर किशनगंज में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

उक्त लोक अदालत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें । राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) मनीष कुमार,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ,किशनगंज (2) श्री रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम ,किशनगंज (3) श्रीमती अपूर्वा नायक , अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय ,किशनगंज (4) श्री रंधीर कुमार , न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज (5) श्री रमिजुर रहमान न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी, किशनगंज सम्मिलित थे ।

इन पाँच पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः मधुकर प्रसाद गुप्ता, राज कुमार साहा ,मोनिका प्रसाद, गाँधी लाल सिंह एवं महादेव प्रसाद दिनकर की प्रतिनियुक्ति की गई थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 179 मामलें जिसमें वैवाहिक वाद 01 , दावा वाद के 05 मामलें, अपराधिक शमनीय 133 मामलें एवं विधुत विभाग के 40 मामलें सम्मिलित हैं । 05 दावा वादों में कुल- 32,50,000 /- का समझौता हुआ । बैंक ऋण के कुल 633 मामले में समझौता राशी कुल रूपये 2,60,86,790/- का तथा टेलीफोन बिल एवं फिनांस कंम्पनी के 41 मामलों में कुल 159046/- रूपये का समझौता हुआ ।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई । जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई । पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक–एक पारा विधिक स्वंय सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रीय भूमिका में दिखें ।

[the_ad id="71031"]

व्यवहार न्यायलय परिसर किशनगंज में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत

error: Content is protected !!