टीएमसी विधायक कन्हैया लाल अग्रवाल ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों को बंधाया ढांढस
इस्लामपुर /प्रतिनिधि
बंगाल में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। किशनगंज से सटे बंगाल के इस्लामपुर में अज्ञात अपराधियों ने टीएमसी नेता सह प्रधान प्रतिनिधि बापी राय की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक के श्रीकृष्णपुर इलाके में हुई.वही एक अन्य मोहम्मद सज्जाद
घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक बापी राय अपने अन्य साथियों संग श्रीकृष्णपुर स्थित एक होटल में थे जहा अचानक नौ से दस बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घायल बापी राय और सज्जाद को नजदीकी इस्लामपुर अस्पताल लाया गया ।
जहा चिकित्सकों ने बापी राय को मृत घोषित कर दिया ।जबकि सज्जाद का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद टीएमसी विधायक इस्लामपुर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इस घटना में कौन लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि बापी राय पंचायत संबंधी चर्चा कर रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।।