कोचाधामन प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में जनप्रतिनिधियों की ओर से समारोह आयोजित कर निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम को विदाई दी गई। जबकि नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान का स्वागत किया गया।

समारोह में जनप्रतिनिधियों ने निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम एक इमानदार पदाधिकारी हैं। उन्होंने कोचाधामन प्रखंड में तीन साल तक अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में विकास कार्यों को काफी गति प्रदान किए जो काबिले तारीफ है।

इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शाहबाज आलम प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, मुखिया मु अबू नसर, पिंटू कुमार चौधरी,नसीम अख्तर,शफीर आलम, सरफराज राही, राजेंद्र प्रसाद यादव, शकील अहमद अंजुम,जमील अख्तर, सादाब मोअज्जम अकबर जमाली समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

कोचाधामन प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई विदाई

error: Content is protected !!