Search
Close this search box.

किशनगंज:लगातार बारिश से बौराई नदियां,दिघलबैंक प्रखंड के कई इलाके जलमग्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /मुरलीधर झा

पिछले कई घंटो से जिले क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाला, बाजार आदि पानी से भर चूका है।
ऐसी ही हालात टप्पू बाजार में भी देखा गया, सड़क खराब होने के कारण पूरा मुख्य सड़क पानी से भर गया है जिससे राहगीरों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
नेपाल से निकलकर जिले में बहने वाली अधिकतर नदियां एक बार फिर बौरा गयी है।


लगातार हो रही बारिश के कारण ये नदियां फिर से उफान पर है।
लिहाजा कई इलाके फिर से जलमग्न है।इस बीच फिर बारिश की संभावना बन रही है।पिछले कई दिनों से सीमावर्ती इलाकों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश शनिवार को दिन बरसती रही।
बारिश ने निचले इलाकों में बसे लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ा दी है।


इससे बाढ़ पीड़ित सशंकित हो गए हैं,उन्हें यह चिंता सता रही है की पिछली बार वाली स्थित फिर न हो जाए।
जिले में बहने वाली महानंदा, मेची, कौल, कनकई, बूढ़ी कनकई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
नदी के किनारे बसे गांव टोलों पर एक बार बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है,जबकि कई जगहों पर नदियों का कटाव शुरू हो चुका है जिसको लेकर लोग सशंकित हैं कि कहीं साल 2017 की पुनरावृत्ति ना हो जाये।

किशनगंज:लगातार बारिश से बौराई नदियां,दिघलबैंक प्रखंड के कई इलाके जलमग्न

× How can I help you?