टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया हाट के सहायक शिक्षक देव नारायण सिंह काे उनके सेवानिवृति के अवसर पर रविवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। जिसमें दर्जनों की संख्या में अभिभावक व शिक्षक, शिक्षिका, जनप्रतिनिधि व बच्चे उपस्थित थे।
विदाई समारोह के मौके पर सभी ने उनके कार्यकाल में शिक्षक के रूप में कार्य करने की शैली व कृति का सराहना किया। वरीय शिक्षक अनूप कुमार दास ने उन्हें राष्ट्र निर्माता बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल ने बताया की देवनारायण सिंह 28 अप्रैल 2007 से ही इस विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे। अपने सेवाकाल में सभी से मिलजूल कर रहे।
अपनी सेवा से संतुष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक देवनारायण सिंह ने बताया कि उन्हें शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का खूब सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए मैं सभी का हृदय से आभारी हूं। इस मौके पर उन्हें सबों ने फूल माला एवं चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सबों ने विदाई संबोधन में उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं भविष्य की मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल, वरीय शिक्षक अनूप कुमार दास, सत्येंद्र कुमार यादव,मदन सिंह, निरंजन कुमार मंडल, नित्यानंद सिंह, सोनाक्षी वर्मा, कुमारी पूजा, खुशनुमा,प्रणति दास, रेखा कुमारी, हीरा देवी, मिथिलेश कुमार मांझी, सहेली बेगम,राशिदा प्रवीण,भीएसएस अध्यक्ष पूजा कुमारी सचिव पूनम देवी, कौशल किशोर, नारायण प्रसाद यादव, बीरबल अंसारी, शंभू सहनी,रामप्रवेश पासवान, खलील अंसारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक मौके पर शामिल थे।