रिपोर्ट :अब्दुल जब्बार
किशनगंज जिले के अलग अलग हिस्सों में बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर आंदोलन जारी है । बता दे की बीते एक सप्ताह से बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है । उसी क्रम में सोमवार को ग्रामीणों ने अररिया गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 327ई को जिलेबिया मोड के निकट जाम कर लिया और ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा की ठाकुरगंज से सटे महज़ 10 किलोमीटर की दूरी पर पड़ोसी राज बंगाल है लेकिन वहां 24 घंटा बिजली उपलब्ध रहते है ।
वहीं पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अगर संपूर्ण रूप से 24 घंटा के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती तो बड़े पैमाने पर जनता को लेकर आंदोलन करने का काम करेंगे ।
जाम की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज एडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार एवम पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। जिसके बाद यातायात बहाल हुई ।