किशनगंज /प्रतिनिधि
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) किशनगंज ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) गुलाबबाग के साथ स्थानीय तेरापंथ भवन में अपना 15 वे स्थापना दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ महिला विंग द्वारा मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद टीपीएफ सदस्यों ने संघगान का संगान किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया गया और उनके व्यक्तिगत वक्तव्य हुए जिसमें उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के संचालन में टीपीएफ टीम के प्रयासों की सराहना की और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया।

अतिथि वक्ता डॉ बिनोद धारेवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीपीएफ फाउंडेशन के संबंध में अपने अनुभव के बारे में बताया साथ ही टीपीएफ के पीछे के विज्ञान के बारे में भी बताया। इसके अलावा अपने व्यक्तिगत योगदान के माध्यम से जो उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है, उसने सभी को समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता प्रो.सजल साहा ने शिक्षा और ज्ञान के बीच अंतर को आगे रखा और बताया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने में मदद करने के लिए इसे अपने दैनिक जीवन में कैसे शामिल करना चाहिए। अभातेयूप के पूर्व महामंत्री मनीष दफ्तरी ने कहा कि किस प्रकार टीपीएफ के माध्यम से हम अपने माइंडसेट के साथ साथ अपने हार्टसेट, हेल्थसेट और सॉलसेट का विकास करके एक सार्थक जीवन जी सकते हैं।
मिशन 1313 के प्रायोजकों को प्रशंसा पत्र सौंपे गए जिसका संचालन मंत्री उदित सेठिया द्वारा किया गया। टीपीएफ की की महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना के अंतर्गत दफ्तरी ग्रुप के अध्यक्ष श्री राजकरण दफ्तरी ने पांच छात्रों को, श्री चैन रूप दूगड़ और और श्री पवन दफ्तरी ने एक-एक छात्र की शिक्षा में सहयोग का जिम्मा लिया। उनके इस आर्थिक सहयोग की पूरे सदन ने अनुमोदना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मेधावी छात्रों – गौरवी बैद, मान्या दफ्तरी, युविका दफ्तरी, प्रीति जैन, हितांश बाफना को बोर्ड परीक्षा में विशेष उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया गया।
विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकरणदफ्तरी, नेपाल बिहार सभा के अध्यक्ष चैनरूप दुगड़ , टीपीएफ अध्यक्ष गुलाबबाग, पवन कुमार मालू, टीपीएफ संस्थापक अध्यक्ष गुलाबबाग, डाल चंद संचेती, विशिष्ट अतिथि डॉ बिनोद धारेवा, मुख्य वक्ता प्रोफेसर सजल प्रसाद साहा, टीपीएफ किशनगंज के अध्यक्ष विनीत दफ्तरी, तेरापंथ महिला मंडल किशनगंज की अध्यक्ष संतोष देवी दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रोहित दफ्तरी, पुखराज बागरेचा, पुखराज बाफना, तेज करण छाजेड़, नवरत्न बोथरा, राजेश बैद, कमल छोरिया, कमल सेठिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन टीपीएफ गुलाबबाग से प्रज्ञा बैद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।कार्यक्रम का संचालन प्रांजू दफ्तरी एवं ऐश्वर्या दफ्तरी किया।