किशनगंज /प्रतिनिधि
तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र 2024-25 की टीम का गठन स्थानीय अध्यक्ष रोहित दफ्तरी की अध्यक्षता में कलियागंज में विराजित तेरापंथ धर्मसंघ के अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी ठाणा 4 के पावन सानिध्य में हुआ। विदित हो अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में पूरे भारत में 350 से ज्यादा शाखाओं का संचालन होता है और यह संस्था रक्तदान, चिकित्सा सेवा,नेत्रदान, आपदा विपदा में सहयोग जैसे विशिष्ठ मानवता के कार्यों का संचालन अपनी शाखाओं के माध्यम से करती है।
स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के नवगठित टीम में उपाध्यक्ष रितेश बैद और अभिषेक कोठारी, सचिव दिलीप सेठिया, सहमंत्री जीतू सेठिया और देव लूनिया, संगठन मंत्री महावीर धारीवाल, कोषाध्यक्ष प्रज्वल दुगड़, मीडिया प्रभारी विकाश सेठिया, प्रचार प्रसार मंत्री संस्कार बैद नियुक्त हुए। संरक्षक के दायित्व में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा मोहन लाल जैन, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा मोहन लाल जैन, भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज करण दफ्तरी और नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चैनरुप दुगड़ ने अपनी स्वीकृति दी। प्रबुद्ध विचारक और परामर्शक के रूप में अभातेयुप के निवर्तमान महामंत्री मनीष दफ्तरी, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष अमित दफ्तरी, अनिल लूनिया, प्रताप बैद और प्रकाश बोथरा ने अपना योगदान देने की स्वीकृति दी।
शपथ ग्रहण समारोह में नवगठित टीम ने साध्वी श्री जी का मंगलाशीष प्राप्त किया। साध्वी श्री जी ने अपने उद्बोधन में परिषद के सदस्यों की सजगता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की अनुमोदना की और कहा की जागरूक युवक एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज और सदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। युवकों को व्यसनमुक्त रहते हुए अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। साध्वी श्री जी ने युवकों को प्रेरणा देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
रोहित दफ्तरी ने साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता के भाव ज्ञापित किए। उक्त समारोह में टीपीएफ़ सचिव उदित सेठिया, अरिहंत आंचलिया सहित काफी संख्या में कालियागंज का श्रावक श्राविका समाज उपस्थित हुआ।