अररिया / अरुण कुमार
फारबिसगंज में एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई ।घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या 1 की है । घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया आपसी विवाद में दो पड़ोसी आपस में ही भिड़ गए और बात इतनी बढ़ गई की 60 वर्षीय बच्चू अंसारी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई ।मृतक के भतीजे ने बताया की पड़ोसी ट्रैक्टर ड्राइवर को पड़ोसी बहला फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद चाचा पूछने गए थे। लेकिन इसी दौरान पड़ोसियों ने हमला कर दिया जिसमे बच्चू अंसारी की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है।
घटना के बाद मौके पर लोगो की काफी भीड़ जुट गई और पुलिस को भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।मामले में पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है ।पुलिस द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है ।