किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के बालू चुक्का गांव में ट्रांसफार्मर में काम कर रहे बिजली मिस्त्री बिजली की चपेट में आने से हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बालू चुक्का बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम 11000 वोल्ट की ट्रांसफार्मर में चढ़कर , बिना बिजली काटे बिजली का कार्य कर रहे थे । इस बीच बिजली की तार टूटने से शाहनवाज आलम बिजली की चपेट में आ गए । वही इस दौरान बिजली की चपेट में आने से शाहनवाज आलम का आधा शरीर झुलस गया ।
वही घटनास्थल पर मौजूद और ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में सूचना देकर बिजली कटवाई जिसके बाद , बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम को घटना के तुरंत बाद ही सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया गया हालांकि स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इश दौरान परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल है ।