मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीमाल के साथ मारपीट ?कपिल मिश्रा ने कहा काश ये खबर झूठी हो 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव पर आप नेता और राज्य सभा सांसद स्वाति मालिमाल की पिटाई  का आरोप लगा है।स्वाति मालीमाल ने खुद दिल्ली पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी है ।जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास पहुंची है। हालाकि स्वाति मालीमाल का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस प्रोटोकाल की वजह से सीएम आवास के बाहर है ।

वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे करीब पुलिस को कॉल आया था की स्वाति माली माल के साथ मारपीट हुई है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है ।

इधर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा की स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई ,अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ ।केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ? काश ये खबर झूठ हो ।

अगर सच है तो हम स्वाति मालविका को अकेला नहीं पड़ने देंगे , न्याय दिलायेंगे।।अब जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा जिसका पूरे देश को इंतजार है ।

नोट :फाइल फोटो

[the_ad id="71031"]

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीमाल के साथ मारपीट ?कपिल मिश्रा ने कहा काश ये खबर झूठी हो 

error: Content is protected !!