अररिया:बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने बिहार में 40 सीट जीतने का किया दावा ,मुकेश सहनी पर भड़के 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/ अरुण कुमार की एक रिपोर्ट 

बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने तीसरे चरण के पांचों सीट के साथ बिहार में चालीसों सीट जीतने का दावा किया।रविवार को अररिया में उन्होंने कहा कि जनता का नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए गए कार्य पर विश्वास है।मोदीजी के प्रति विश्वास लोगों में जगा है।लोकतंत्र के इस पर्व में गांवों में उत्साह का वातावरण है और जनता के इस विश्वास के आधार पर एनडीए बिहार में चालीसों सीट और देश स्तर पर चार सौ के आंकड़े को पार करेगी।

उन्होंने कहा कि मोदीजी के प्रति न केवल देश बल्कि दुनिया के लोगों का विश्वास जगा है।उन्होंने मुकेश कुमार सहनी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने निषाद समाज को दरकिनार करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में उन्होंने निषाद समाज को टिकट देने का काम नहीं किया।जिसे निषाद समाज के लोग समझने लगे हैं।निषाद समाज धर्म सत्ता और राष्ट्रवाद के साथ है।

[the_ad id="71031"]

अररिया:बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने बिहार में 40 सीट जीतने का किया दावा ,मुकेश सहनी पर भड़के 

error: Content is protected !!