किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में शनिवार को अखंड महाकाल संकीर्तन का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सैकड़ो भक्त जुटे। जय महाकाल नाम धुन की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। मालूम हो की बीते दो वर्षो से महाकाल मंदिर में महाकाल नाम धुन संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है ।
भगवान महाकाल के अनन्य सेवक साकेत बाबा ने बताया की भगवान महाकाल कालो के काल है और इनका नाम लेने से समस्त कष्ट दूर होता है ।उन्होंने बताया की 24 घंटे तक अखंड कीर्तन होगा और रविवार को हवन पूजन के पश्चात कीर्तन का समापन होगा। इस मौके पर सत्यम कुमार , रूपा शर्मा,रोहित झा,अमल दास सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।
Post Views: 137