किशनगंज:बिना नामांकन व रजिस्ट्रेशन के 65 छात्र हो सकते हैं परीक्षा से वंचित,बच्चो ने किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

पोठिया प्रखंड के डूबानोचि पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर की लापरवाही से इंटर के 65 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। पंजीकरण न होने की स्थिति में अभी तक विद्यालय प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि विद्यार्थी अगले माह होने वाले इंटर के टेस्ट परीक्षा में शामिल होंगे या नहीं।शुक्रवार को विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए देविचोक-सोनापुर मुख्य सड़क को जाम कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।वहीं उक्त बातों की सूचना मिलने पर पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।

इस पूरे मामले को लेकर बच्चो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम हस्ताक्षर युक्त आवेदन लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है।आवेदन के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को विद्यालय में हो-हंगामा तब हुई जब विद्यालय के बच्चो को पता चला कि उनका तो इस विद्यालय में नामांकन ही नही हुई है,ओर ना ही रजिस्ट्रेशन।बच्चो द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमन कुमार जो पिछले माह रिटायर हो चुके हैं,उनके द्वारा सभी 65 बच्चो से से नामांकन व रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर सभी कागजात व रुपए तक लिए गए थे,मगर उक्त सभी बच्चो का विद्यालय में ना ही नामांकन हुई है और ना ही रजिस्ट्रेशन।

बच्चो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए निवेदन किया है कि हम लोगों के भविष्य को देखते हुए हम सभी 65 बच्चो का नामांकन व रजिस्ट्रेशन करवाते हुए 2025 में होने वाली इंटर की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित किया जाए।वहीं
इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय जिला पार्षद निरंजन राय भी मौके पर पहुंचे और बच्चो को शांत करवाते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रशासन व पूर्व के प्रधानाध्यापक की चूक है।इसे दुरुस्त कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है,उम्मीद है बच्चों की परीक्षा से पहले समस्या का समाधान हो जाएगा।


वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक विवेकानंद कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि इसी माह मैंने पदभार संभाला है,बच्चो की यह बड़ी समस्या जैसे ही मुझे पता चला,मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी है,आशा है बच्चो की समस्या बहुत जल्द दूर होगी,ओर बच्चे परीक्षा से वंचित नही होंगे।

किशनगंज:बिना नामांकन व रजिस्ट्रेशन के 65 छात्र हो सकते हैं परीक्षा से वंचित,बच्चो ने किया हंगामा