बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानो द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बीएसएफ के जवानो के साथ संयुक्त रूप से बहादुरगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

जहां यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर हॉस्पिटल चौक के रास्ते झाँसी रानी चौक, कॉलेज चौक, एलआरपी चौक तक गई ।जहां से पुनः थाना परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ।.

फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं रमजान के पाक महीने को मद्देनजर रखते हुए आमजनो को आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए क्षेत्र में पर्व मनाने एवं भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की गई।


फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज मो इजहार आलम, एसआई प्रिंस कुमार, सावित्री कुमारी, प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं बीएसएफ के जवान मौजूद रहे.

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानो द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च