किशनगंज /राजकुमार
पोठिया प्रखंड भर में शुक्रवार को महा शिव रात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया।जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। छत्तरगाछ मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।प्रखंड के दामलबाड़ी, रायपुर, धूमनिया,कस्वाकलियागंज,सोनापुर,मिर्जापुर, दामलबारी,दलुआहाट,कौआबारी,सहित सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में महिलाओंं व युवतियोंं ने पूजा-अर्चना कर शिव से अपनी मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा।ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा शिव भजन प्रस्तुत किया गया।

वही छत्तरगाछ बाजार स्थित बाबा शिव मंदिर में प्रात: से ही महिलाओं की कतार लगी थी।पारंपरिक सांस्कृतिक गीत व भजन कीर्तन के बीच महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाया।पुजारी देवानंन्द झा व दीनानाथ साह ने बताया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाएगी,जो नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंचकर विवाह के उपरांत समाप्त होगी।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बताते चलें कि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में महाकाल भगवान भोलेनाथ का भव्य शिव मंदिर है।यह मंदिर दशकों पुराना है,जहां दूर-दराज के सुदूर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिव भक्तगण पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा करते हैं।और मन चाहा वरदान मांगते हैं।स्थानीय लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से छत्तरगाच्छ शिव मंदिर में महाकाल भगवान शिव के शिवलिंग में जल चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं।इसलिए यहाँ दूर दराज से भक्त आकर पूजा अर्चना करतें हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करतें हैं।वहीं महाशिवरात्रि कमिटी के सदस्य बिन्देश्वर सहनी,सूरज राय, रविंद्र सहनी,मंतो मोदक,राज कुमार,मोहन लाल दीनानाथ, गणेश मोदक आदि नें बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव का भव्य बारात की झांकी निकाली जाती हैं।
जिसमे अलग अलग क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं,पुरुष व युवक युवतियां सम्मिलित होती है। गाजे बाजे,डीजे बैंड पार्टी के साथ विशाल व भव्य बारात की झांकी निकाली जाती हैं।शिव बारात में सभी शिव भक्तगण भगवान शिव के भजन धुन में मग्न होकर नाचते गाते हैं।झांकी में भगवान शिव, माँ पार्वती और नंदी के रूप में कलाकारों को सजाया जाता है,जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।