किशनगंज:महाकाल मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर हुई पूजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


रुईधासा महाकाल मंदिर में माघी गुप्त नवरात्र प्रारम्भ हो गया है।मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में माता की पूजा शुरू की जा रही है।चौथे दिन माता के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई।यहां पहले दिन से ही माता की पूजा की जा रही है।

मंदिर में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।यहां मता के साथ महाकाल बाबा की भी पूजा अर्चना की जाती है।

संध्या में आरती की गई।पुरोहित बाबा साकेत ने कहा कि वर्ष में चार बार नवरात्र मनाया जाता है।गुप्त नवरात्रि का बड़ा महत्व होता है।जो भक्त सच्चे मन से माता की पूजा करते हैं।उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

किशनगंज:महाकाल मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर हुई पूजा

error: Content is protected !!