किशनगंज :20 वर्षीय युवक हुआ लापता,परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महादेव दिग्घी आमबाड़ी सिंघारी से 20 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के पिता जियाबुल रहमान ने बताया की उनका पुत्र अराफात उम्र 20 साल बीते 26 जनवरी की शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकला था जिसके बाद से वो घर नही लौटा ।

उन्होंने अपने बेटे के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए इम्तियाज आलम,साहब आलम,मो जाबुल,नजाम पर जमीन की खातिर अपहरण का शक जाहिर करते हुए एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु से बेटे के सकुशल बरामदगी हेतु गुहार लगाई है ।युवक के पिता ने बताया की उन्होंने बहादुरगंज थाना में भी बेटे के लापता होने को लेकर आवेदन दिया है और आज वो एसपी डॉ इनामुल हक से मिलने पहुंचे है और उन्हें उनका बेटा चाहिए।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :20 वर्षीय युवक हुआ लापता,परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

error: Content is protected !!