किशनगंज में डीआईजी विकास कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,अपराध नियंत्रण को लेकर दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक की ।बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की अपराध नियंत्रण,अनुसंधान, एवं लंबित कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया गया है।

श्री कुमार ने कहा कि इसके अलावे अन्य कई निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की पुलिस विभाग  सोशल मीडिया पर सक्रिय है और जो भी घटनाए होती हैं उसकी प्रविष्टि तत्काल की जाती है। उन्होंने कहा की पुलिस विभाग में हर दिन एक नई चुनौती सामने आती है और उसका सामना प्लानिंग के साथ किया जाता है ।

किशनगंज में डीआईजी विकास कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,अपराध नियंत्रण को लेकर दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!