ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

पोठिया थाना क्षेत्र स्थित तैयबपुर रेलवे स्टेशन व चिचुआबारी के बीच शेखपुरा के समीप गुरुवार की रात तकरीबन 7.30 बजे सिलीगुड़ी से आ रही ट्रेन संख्या 07508 डाउन राधिकापुर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।जिसकी शिनाख्त पोठिया थाना क्षेत्र के बेलगछी गाँव निवासी तौफीक आलम उम्र तकरीबन 28 वर्ष के रुप मे हुई।घटना के तकरीबन 1 घण्टा बाद स्थानीय लोगों व रेलवे कर्मी के द्वारा ठाकूरगंज जीआरपी थाना को मिली सूचना के बाद ठाकूरगंज जीआरपी मौके पर पहुंच पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी थी।जब स्थानीय लोगों व रेलवे कर्मियों ने देखा तो इसकी सूचना जीआरपी ठाकूरगंज को दी।जिसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। जहां शव की शिनाख्त घटना स्थल के बगल के ही गाँव बेलगछी के तौफीक आलम के रूप में हुई।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ठाकूरगंज जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!