सांसद डॉ०जावेद आजाद ने फुलबड़िया में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया क्रिकेट मैदान में अक़्सा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को कांग्रेस सांसद डॉ० जावेद आजाद ने फीता काटकर किया।क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान सांसद श्री आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट को खेल की भावना से खेलने से आपसी भाईचारा बरकरार रहता है। ऐसे खेल के आयोजन से युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।

आक्सा टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच डोरिया नेपाल एवं पलासी के बीच खेला गया। टॉस डोरिया नेपाल की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासी की टीम ने 10.4 ओवर खेलते हुए चार विकेट खोकर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।इस टूर्नामेंट में मेन ऑफ द मैच का खिताब मिन्नत आलम को दिया गया।मिन्नत आलम ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 68 रन बटोरे।

अंपायरिंग की भूमिका सादिक रही एवं मुस्तकीम रही निभा रहें थे।कमेंट्री की भूमिका में नाकिर आलम एवं सिकन्दर नवाज एवं स्कोरर विकास कुमार थे।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, पूर्व जीप सदस्य शौकत अली, मुखिया अबूबकर,सरपंच नौसाद आलम,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम,कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी,मुश्ताक आलम,विजय कुमार साह, कमिटी सदस्य वकील आजाद व अन्य मौजूद थे।

सांसद डॉ०जावेद आजाद ने फुलबड़िया में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

error: Content is protected !!