किशनगंज /पोठिया/इरफान
किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर खरना स्थित महानंदा पुल पर गुरुवार शाम 3.30 को दो वाहन के एक साथ प्रवेश कर जाने से जाम लग गया।जिससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।नतीजतन काफी देर तक उक्त सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा।जिस कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
हालांकि स्थानीय युवाओं को वाहनों में सवार यात्रियों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उक्त सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।बताते चलें की जाम इस कदर लगी थी कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल रहा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब भी दो वाहन एक साथ पुल पर प्रवेश करता है तो जाम लगना स्वभाविक हो जाता है। परिणामस्वरूप लोगों को 1 घंटा से अधिक जाम में फंसे रहना पड़ता है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला का इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए पुल को डबल करने की मांग की। ताकि पुल पर आए दिन लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके।