टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 151 के नजदीक सोमवर को एसएसबी 12वीं बटालियन ए कंपनी माफीटोला बीओपी फतेहपुर के जवानों ने गस्ती के दौरान तस्करी के समान के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।कंपनी कमांडर शेर सिंह ने बताया भारत से नेपाल की ओर तस्करी के लिए लेजा रहे चार साइकिल पर लदे समान के साथ दो युवक को नाका गस्ती के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया दो युवक के साइकिल छोड़कर भाग गया।उनके साइकिल से खैनी एवं बीड़ी बरामद की गयी है।उन्होंने बताया एसएसबी के जवानों द्वारा नाका गस्ती की जा रही थी।इसी दौरान चार युवक साइकिल पर तस्करी के लिए मादक पदार्थों के साथ नेपाल की ओर जा रहा था।जिसको एसएसबी के जवानों ने खदेड़ा और दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया।एसएसबी ने साइकिल सहित समान जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी के कमांडर शेर सिंह ने बताया जब्त सामानों की सूची कस्टम को भेजी गई है।इधर गिरफ्तार युवकों को थाना को सुपुर्द कर दी गई है।एसएसबी के कमांडर शेर सिंह ने बताया पकड़े गए युवक चंदर लाल राजवंशी पिता तारिक लाल राजवंशी ग्राम खजूरगाछी झापा नेपाल एवं लजीम मियां पिता जहिदुद्दीन मियां ग्राम खजूरगाछी झापा नेपाल का रहने वाला है।उन्होंने बताया नाका गस्ती में उनके साथ एसआई अभिजीत चन्द्र मजूमदार,जीडी डेविड सोरेन,जीडी संदीप कुमार पांडेय,नवीन कुमार,विकास कुमार,गोप बरुआ,मल्लिका अस आदि एसएसबी जवान शामिल थे।